Best Ayurvedic Doctor in India

बेस्ट फर्टिलिटी डॉक्टर – Best Ayurvedic Doctor in India

मेरे बारे में (Dr. Chanchal Sharma) :

मैं डॉक्टर चंचल शर्मा 15 सालों से राजौरी गार्डन स्थित अपने इनफर्टिलिटी क्लिनिक आशा आयुर्वेदा के प्रसिद्ध आयुर्वेद केंद्र में काम करती हूं। मैं शोधन और शमन चिकित्सा के जरिए रोगी का इलाज करने में विशेषज्ञ हूं। 

मेडिकल विशेषज्ञ :

बंद फैलोपियन ट्यूब (Fallopian tube blockage)

हाइड्रोसालपिंक्स (Hydrosalpinx),

पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम (Polycystic ovarian syndrome),

गर्भाशय फाइब्रॉएड (Uterine fibroids),

एंडोमेट्रियम (Thin endometrium),

अनियमित पीरियड्स (Irregular periods),

रजोनिवृत्ति (Menopause),

हार्मोनल असंतुलन (Hormonal imbalance),

आईवीएफ Failure (IVF failure),

गर्भपात (Recurrent Miscarriage),

एंडोमेट्रिओसिस (Endometriosis)

यहां शोधन में पंचकर्म थेरेपी और शमन में पूर्ण रूप से हर्बल दवाइयों से रोगी का इलाज किया जाता है।

Panchakarma Treatments :

  1. वमनकर्म- उल्टी के माध्यम से विषाक्त पदार्थ को बहार निकाला जाता है।
  2. विरेचनकर्म- मल के द्वारा विषाक्त पदार्थ को बहार निकाला जाता है।
  3. उत्तर बस्ती- Vegina में जरिए औषधीय तेल डालकर प्रजनन और मूत्र अंगों को ठीक किया जाता है।
  4. नास्यकर्म- नाक की थेरेपी से सिर और गर्दन क्षेत्र से कफ विषों को साफ किया जाता है।
  5. रक्तमोक्षण कर्म- शरीर से खराब खून को बहार निकालने के माध्यम से मैं रोगियों की त्रिदोषों को संतुलित करने में मदद करती हूं।

Aasha Ayurveda इनफर्टिलिटी क्लिनिक में आयुर्वेदिक उपचार से 20000+ महिलाओं को मां बनने और लाखो चेहरों पर मुस्कान लाने में मदद की है। इलाज के बाद पेशेंट का खुश चेहरा देखकर मेरे लिए इससे बड़ी खुशी और कोई नहीं हो सकती।

मेरी शिक्षा और प्रशिक्षण 📖 :

BAMS Tibbia College, Delhi University और MD(AM) (2011)

Diploma in Gynecology and Obstetrics (2013)

Certificate Course in Panchakarma (2014)

मेरे पुरस्कार और उपलब्धियां 🏆:

✶ Samman patra from Maharashtra Ayurveda Sammelan (2011)

✶ Excellence Award from Maharashtra Ayurveda Sammelan (2015)

✶ Ayurveda Corona Warrior Award from Dabur (2020)

✶ Award of Honour from A.I.M.I.L (2020)

✶ Award of Excellence from A.I.M.I.L (2022)

मैं उन डॉक्टरों में से हूं जो बिना सर्जरी के स्त्री रोग संबंधी समस्याओं और नि:संतान महिलाओं के लिए पंचकर्म पद्धति में उत्तर बस्ती थेरेपी से इलाज करती हूं। बीमारी का इलाज करने के अलावा मैं रोगी के आहार-विहार और योग के साथ उपचारात्मक आयुर्वेद का अभ्यास करती हूं। मेरा मानना है कि जैसे एलोपैथी साइंस में IVF एक रास्ता है वैसे ही आयुर्वेद विज्ञान के साथ नेचुरल तरीके से Infertility Treatment किया जा सकता है। 

उत्तर बस्ती थेरेपी कैसे किया जा सकता है? : WATCH VIDEO 👇

उत्तर बस्ती ट्रीटमेंट

अगर आप लंबे समय से निःसंतानता की समस्या झेल रहे हैं तो आपके लिए यह बेहद जरुरी हो जाता है कि आप बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर (Best Ayurvedic Doctor) का चयन करें। लेकिन आप यूँ ही आँख बंद करके किसी पर भी भरोसा नहीं कर सकते हैं। क्यूंकि जहाँ एक सही इलाज आपके जीवन में खुशियों के नए रंग भर सकता है, वही एक गलत इलाज आपसे उम्मीद की आखिरी किरण भी छीन सकता है।

अगर आप आयुर्वेदिक डॉक्टर फॉर इनफर्टिलिटी (Ayurvedic doctor for infertility) की खोज में हैं तो आप डॉ चंचल शर्मा से संपर्क कर सकते हैं। वह पिछले 15 सालों से निःसंतानता का इलाज कर रही हैं। उनके पास देश के हर कोने से लोग इलाज के लिए आते हैं और सफलता भी पाते हैं। डॉ चंचल शर्मा ने 90 प्रतिशत मामले में साकारात्मक परिणाम दिए हैं जिसे देखते हुए उन्हें बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर इन इंडिया (Best ayurvedic doctor in india) की संज्ञा दी जाती है।

निःसंतानता क्या है?

जब 35 साल से कम का कोई कपल एक साल तक असुरक्षित यौन सम्बन्ध बनाने की कोशिश करता है फिर भी कन्सीव नहीं करता है तो उसे निःसंतानता कहा जाएगा। 

वहीँ जब 35 साल से ज्यादा की उम्र के कपल अगर 6 महीने के प्रयास के बावजूद गर्भधारण करने में असफल रहते हैं तो उसे निःसंतानता कहा जाएगा। 

यह एक ऐसी समस्या है जिससे आधुनिक समय में करीब 10 में से 6 कपल परेशान हैं। इसकी वजह से लोगों को सामाजिक, आर्थिक और भावनात्मक रूप से भी प्रताड़नाएं झेलनी पड़ती हैं। अगर आप भी इसके उपचार की तलाश में हैं और अपने आस पास डॉक्टर (best ayurvedic doctor near me) की तलाश कर रही हैं तो डॉ चंचल शर्मा के पास जाकर आपकी यह तलाश खत्म हो जाएगी। डॉ चंचल शर्मा का क्लिनिक भारत 5 बड़े शहरों दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, पुणे और हैदराबाद में मौजूद है।  

निःसंतानता के लक्षण क्या हैं? (Symptoms of infertility in Hindi)

निःसंतानता का कोई स्पष्ट लक्षण नहीं है जिससे इसकी पहचान की जा सके इसलिए जब कोई कपल 6 महीने तक ओवुलेशन के समय बिना प्रोटेक्शन के इंटरकोर्स करता है और फिर भी कन्सीव नहीं कर पाता है तो उसे निःसंतान मान लिया जाता है। इसके अलावा जो भी लक्षण है वह सभी निःसंतान लोगों में दिखेंगे ऐसा अनिवार्य नहीं है। जैसे 

✶ पीरियड्स का अनियमित होना। 

✶ पेट के निचले हिस्से में दर्द होना। 

✶ पीरियड्स के अलावा वैजाइना से किसी प्रकार का रक्तस्राव होना। 

इनमें से किसी भी लक्षण के दिखाई देते ही आप फ़ौरन अपने नजदीकी स्त्री रोग विशेषज्ञ से मिल सकते है, इनफर्टिलिटी की समस्या से निजात दिलाने वाली डॉ.चंचल शर्मा बेस्ट डॉक्टर है उनसे मिलने के अपॉइंटमेंट बुक करे।

निःसंतानता के कारण क्या हैं? (Causes of infertility in Hindi)

किसी कपल को बच्चा क्यों नहीं हो रहा है इसका जवाब असल में आपके डॉक्टर ही दे सकते हैं। डॉक्टर आपकी हालत को देखते हुए उचित उपचार बताते हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार निःसंतानता के जितने भी मामले सामने आते हैं उनमें से करीब 33 प्रतिशत मामलों में महिलाएं जिम्मेदार होती हैं, करीब 33 प्रतिशत मामलों में पुरुष और बाकी के मामलों में महिला और पुरुष दोनों बराबर रूप से जिम्मेदार होते हैं। यहाँ उन कारणों के बारे में जानेंगे जिससे निःसंतानता हो सकती है: 

उम्र: महिलाओं का ओवरियन रिजर्व 30 की उम्र के बाद कम होता चला जाता है और पुरुषों की प्रजनन क्षमता 40 के बाद घटनी शुरू हो जाती है इसलिए आपको प्रेगनेंसी की प्लानिंग 35 से पहले कर लेना चाहिए। 

शराब, सिगरेट या अन्य किसी नशीली पदार्थ का सेवन करना निःसंतानता का कारण बन सकता है। 

अत्यधिक वजन, मोटापा या शारीरिक कमजोरी भी निःसंतानता का कारण हो सकता है। 

पीरियड्स का अनियमित होना, पीसीओडी, पीसीओएस आदि जैसी हार्मोनल बिमारी निःसंतानता का कारण हो सकता है। 

ट्यूबल ब्लॉकेज, एंडोमेट्रिओसिस, फाइब्रॉइड्स आदि जैसे रोग गर्भधारण में रूकावट पैदा कर सकते हैं। 

किसी प्रकार के हानिकारक पदार्थ, रसायन, आदि के संपर्क में आना। थायरॉइड: अगर किसी महिला की थायरॉइड ग्रंथि बहुत ज्यादा एक्टिव है या कम एक्टिव है तो उसे इनफर्टिलिटी की समस्या हो सकती है। क्यूंकि रेगुलर ओवुलेशन के लिए थायरॉइड का नियंत्रित होना बहुत जरुरी है।

Best Ayurvedic Doctor


डॉ चंचल शर्मा द्वारा निःसंतानता का आयुर्वेदिक उपचार कैसे किया जाता है?

डॉ चंचल शर्मा बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं (best ayurvedic doctor) हैं। यहां शोधन में पंचकर्म थेरेपी और शमन में पूर्ण रूप से हर्बल दवाइयों से रोगी का इलाज किया जाता है। आयुर्वेदा में Panchakarma Treatment के जरिए निःसंतानता का इलाज किया जाता है। पंचकर्मा के पांच प्रकार की पद्धति में निम्नलिखित शामिल हैं: 

  1. वमनकर्म– वमनकर्म आयुर्वेदिक उपचार का एक प्रकार है जिसमें उल्टी के माध्यम से विषाक्त पदार्थ को बाहर निकाला जाता है।
  2. विरेचनकर्म– पंचकर्म की दूसरी पद्धति विरेचनकर्म है, इसमें मल के द्वारा विषाक्त पदार्थ को शरीर से बाहर निकाला जाता है।
  3. उत्तर बस्ती– उत्तरबस्ती पंचकर्म की सबसे कारगर पद्धति है अक्सर निःसंतानता के मामले में इसी का प्रयोग किया जाता है। इस पद्धति में महिला के योनि मार्ग से औषधीय तेल डालकर या औषधि डालकर प्रजनन अंगों को ठीक किया जाता है।
  4. नास्यकर्म- पंचकर्म की एक पद्धति नास्यकर्म है जिसमे नाक के माध्यम से थेरेपी की जाती है और गर्दन तथा सिर के विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाला जाता है। 
  5. रक्तमोक्षण कर्म- रक्तमोक्षण प्रक्रिया में मरीज के शरीर से खराब खून को बाहर निकाल कर त्रिदोषों को संतुलित किया जाता है। 

अगर आप इनफर्टिलिटी के इलाज के लिए अच्छे डॉक्टर (Ayurvedic doctor for infertility) ढूंढ रहे हैं तो डॉ चंचल शर्मा आपके लिए सर्वश्रेष्ठ चुनाव हो सकती हैं। इनके इनफर्टिलिटी क्लिनिक में आयुर्वेदिक उपचार द्वारा अनगिनत महिलाओं को मां बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और हजारों चेहरों पर मुस्कान आई है। 

डॉ चंचल शर्मा उन डॉक्टरों में से है जो बिना सर्जरी के स्त्री रोग संबंधी समस्याओं और निसंतान (gynecologist) महिलाओं के लिए पंचकर्म पद्धति में उत्तर बस्ती थेरेपी से इलाज करती हैं। बीमारी का इलाज करने के अलावा वह रोगी के आहार-विहार और योग के साथ उपचारात्मक आयुर्वेद का अभ्यास करती हैं। मेरा मानना है कि जैसे एलोपैथी साइंस में IVF एक रास्ता है वैसे ही आयुर्वेद विज्ञान के साथ नेचुरल तरीके से Infertility Treatment किया जा सकता है। 

निःसंतानता के उपचार के लिए बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर (best ayurvedic doctor in india)

डॉ. चंचल शर्मा सर्वश्रेष्ठ फर्टिलिटी डॉक्टर (best ayurvedic doctor for infertility) और nutritionist के क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं। इस क्षेत्र में उन्हें 14 साल का अनुभव प्राप्त है। उन्होंने साल 2011 में Tibbia College, Delhi University के मेडिकल कॉलेज से B.A.M.S, MD की डिग्री हासिल की और इसके बाद उन्होंने साल 2013 में इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस मुंबई से Gynecology and Obstetrics की पढ़ाई पूरी की। साथ ही 2014 में Panchkarma की पढ़ाई पूरी की है। 

डॉ. चंचल शर्मा इनफर्टिलिटी के उपचार में माहिर हैं, जिसकी वजह से उनकी सफलता दर बहुत ज्यादा है। इन्हीं कारणों से उन्हें एक भरोसेमंद और प्रतिष्ठित डॉक्टर के नाम से जाना जाता है।

बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर फॉर इनफर्टिलिटी की तलाश कैसे करें?

best ayurvedic doctor for infertility की तलाश करते समय आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह आपके सारे सवालों का पूर्ण रूप से धैर्यपूर्वक उत्तर दे सकें। डॉ चंचल शर्मा ने पिछले 14 सालों में देश भर के कई निःसंतान दंपतियों का आयुर्वेद की पंचकर्मा पद्धति (उत्तर बस्ती ) के माध्यम से सफल उपचार किया है।  

डॉ चंचल शर्मा ने इस मुहीम की शुरुआत में ही अपना एक विज़न रखा था जिसका अर्थ है “आयुर्वेदा है तो संभव है” भारत से निःसंतानता को जड़ से खात्मा करना ही उनका उद्देश्य है। best Ayurvedic doctor  for infertility के माध्यम से 10,000 से भी अधिक महिलाओं को गर्भधारण करवाने में मदद किया है। और आगे भी निःसंतानता को जड़ से खत्म करने की कोशिश जारी रहेगी। डॉ चंचल शर्मा का मानना ​​है कि Infertility Treatment रोगी और फर्टिलिटी डॉक्टर के बीच ईमानदारी और विश्वास पर आधारित होता है। किसी मरीज से मिलते समय, वह उनसे पूरी मेडिकल जानकारी लेने से कभी पीछे नहीं हटती। अपने पेशेंट के शरीरिक समस्याओं और लक्षणों को देखकर Panchakarma Treatment की सलाह देती हैं। वह कभी भी बेवजह अपने पेशेंट को दवा या थेरेपी कराने की सलाह नहीं देती हैं। इसलिए आप जब भी उनसे कंसल्ट करते हैं, तो आपको एक प्रामाणिक उपचार का आश्वासन दिया जाता है।

पेशेंट के लिए कुछ ख़ास चीज़े:

आपको एक ऐसी फर्टिलिटी डॉक्टर की तलाश करनी चाहिए जो आपके सारे सवालों का पूर्ण रूप से धैर्यपूर्वक उत्तर दे सकें। Infertility Clinic in Rajouri Garden में पिछले एक दशक से निःसंतान दंपतियों का आयुर्वेद की पंचकर्मा पद्धति (उत्तर बस्ती ) के माध्यम से सफल उपचार कर रही हूं।  

मैंने अपने जीवन का एक मिशन बनाया जिसका नाम ‘Infertility Leave India’ अर्थात भारत से निःसंतानता का जड़ से खात्मा करना है। इस मिशन के साथ आशा आयुर्वेदा Infertility Clinic ने न जानें कितने ही निःसंतान महिला एवं पुरुषों के जीवन को बेहतर बनाने का काम किया है और Ayurvedic Treatment for infertility के माध्यम से 10,000 से भी अधिक महिलाओं को गर्भधारण करवाने में मदद किया है। और आगे भी निःसंतानता को जड़ से खत्म करने की मेरी कोशिश जारी रहेगी। 

मेरा मानना ​​है कि Infertility Treatment रोगी और फर्टिलिटी डॉक्टर के बीच ईमानदारी और विश्वास पर आधारित होता है। किसी मरीज से मिलते समय, मैं उनसे पूरी मेडिकल जानकारी लेने से कभी पीछे नहीं हटती। मैं अपने पेशेंट को शरीरिक समस्याओं और लक्षणों को देखकर Panchkarma Treatment की सलाह देती हूं। मैं कभी भी बेवजह अपने पेशेंट को दवा या थेरेपी नहीं लिखती हूं। इसलिए आप जब भी आकर मुझसे कंसल्ट करते हैं, तो आपको एक प्रामाणिक उपचार का आश्वासन दिया जाता है। 

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (Frequently Asked Questions)

Q. फर्टिलिटी डॉक्टर का क्या मतलब है?

निःसंतान लोगों के प्रजनन अंगों का परिक्षण करके उनको उचित उपचार देने वाले डॉक्टर को फर्टिलिटी डॉक्टर कहा जाता है। 

Q. फर्टिलिटी के लिए कौन सा टेस्ट करवाना चाहिए?

महिलाओं को फर्टिलिटी के लिए अपने ओवुलेशन और पीरियड्स का रिकॉर्ड रखना चाहिए और पुरुषों को स्पर्म काउंट का टेस्ट करवाना चाहिए। 

Q. फर्टिलिटी का सही अर्थ क्या होता है?

फर्टिलिटी का अर्थ होता है कि एक पुरुष या महिला की प्रजनन क्षमता कितनी है यानी वह बच्चे पैदा करने में समर्थ है या नहीं। 

इस लेख की जानकारी हमें डॉक्टर चंचल शर्मा द्वारा दी गई है। अगर आपको लेख पसंद आया तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। ऐसे ही और इंफॉर्मेटिव ब्लॉग पोस्ट के साथ आपसे फिर मिलेगे। इस विषय से जुड़ी या अन्य Tubal Blockage, PCOS/PCOD, हाइड्रोसालपिनक्स उपचार पर ज्यादा जानकारी चाहते हैं। हमारे डॉक्टर चंचल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए या हमसे +91 9811773770 संपर्क करें।

पूरी तरह से गोपनीय परामर्श के लिए आशा आयुर्वेदा की इन पांच ब्रांचेज दिल्ली, मुंबई, पुणे, लखनऊ और हैदराबाद में हमारे अत्यधिक अनुभवी और प्रशिक्षित प्रजनन विशेषज्ञों और स्त्री रोग विशेषज्ञों से परामर्श करें और PCOD/PCOS या महिला बांझपन के लिए सर्वोत्तम इलाज लें।

पुरुष / महिला से सम्बंधित किसी भी समस्या के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. चंचल शर्मा से मिले जो की आयुर्वेद की पंचकर्मा पद्धति से निःसंतान दंपतियों का इलाज करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Warning: call_user_func_array() expects parameter 1 to be a valid callback, function 'wp_print_speculation_rules' not found or invalid function name in /home2/aasharfs/drchanchalsharma.in/wp-includes/class-wp-hook.php on line 324