Best Infertility Clinic Centre in Pune

Best Infertility Clinic Centre in Pune – Infertility Specialist Doctor in Pune

आइये जानते है की Infertility क्या है? और एक अच्छे इनफर्टिलिटी क्लिनिक को अपने पुणे शहर में कैसे चुने (Best Infertility Clinic Centre in Pune) बांझपन असुरक्षित यौन संबंध के बावजूद गर्भ धारण करने में असमर्थता है। यह नर और मादा प्रजनन अंगों की समस्याओं के कारण होती है। बांझपन विटामिन E की कमी के कारण होती है। यह मादा प्रजनन अंगों के विकास के लिए आवश्यक है। इसकी समस्या आजकल बहुत से लोगो मे पाया जता है यह समस्या जितनी गंभीर  दिखती है उसके कारण उतने ही  सकते  हैं. कई  बार यह आपके रोज की आदतों की वजह सभी हो सकती है तो कभी कोई वंशानुगत बीमारी के कारण।

वंशानुगत बिमारियों का इलाज तो मुश्किल है परन्तु अपनी रोजमर्रा की आदतों में सुधर लेकर आप कु।छ हद तक इन समस्याओं से खुद को बचा सकते है और अपने परिवार की खुशियों में चार चाँद लगा सकते  हैं।

Best Infertility Clinic Centre

इनफर्टिलिटी का कारण क्या है?

बांझपन पुरुष, महिला या दोनों में समस्याओं के कारण हो सकता है:

* शुक्राणु के साथ समस्याएं (35% या अधिक दंपत्तियों में)

* पेल्विस में फैलोपियन ट्यूब और असामान्यताओं के साथ समस्याएं (लगभग 30% में)

* ओव्यूलेशन के साथ समस्याएं (लगभग 20% में)

* सर्वाइकल म्यूकस के साथ समस्याएं (5% या उससे कम में)

* अज्ञात कारक (लगभग 10% में)

बहुत अधिक कैफीन का सेवन या अधिक तंबाकू का सेवन महिलाओं में प्रजनन क्षमता को कम कर सकता है और इससे बचना चाहिए। इस बात का कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं है कि बहुत अधिक कॉफी पीने से प्रजनन क्षमता कम होती है। हालांकि, कुछ आंकड़े बताते हैं कि जो महिलाएं दिन में 5 से 6 कप से ज्यादा कॉफी पीती हैं, उन्हें गर्भवती होने में अधिक समय लग सकता है।

कुछ अध्ययनों ने बताया है कि 45 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष, युवा पुरुषों की तुलना में कम फर्टाइल होते हैं।

Infertility Clinic ढूंढते वक़्त किन बातों पर ध्यान देना चाहिए:

Infertility Clinic की सही से रिसर्च करे :

आपको क्लिनिक पहुंचने से  पहले  अपने आस पास के सभी infertility क्लिनिक के बारे में, उसकी लोकेशन और डॉक्टर्स का पूरा जायजा ले लेना चाहिए। डॉक्टर्स के साथ क्लिनिक के स्टाफ वहां मिलने वाली अन्य सुविधाओं का ध्यान रखना भी बहुत  जरुरी है |

अपने बजट का मूल्यांकन करे :

जरुरी नहीं की हर क्लिनिक की इस एक जैसी हो कहीं कम तो कहीं ज्यादा हो सकती इसलिए बेहतर होगा यदि आप कहीं भी जाने से पहले उनकी अपॉइंटमेंट शुल्क, ट्रीटमेंट में आने वाले खर्च और मेंटेनन्स का सारा खर्च जोड़ कर उसकी तुलना अन्य दूसरे क्लीनिक से कर ले लेकिन चयन करते वक़्त बजट के साथ अपने रोग  के सही इलाज का भी पता जरूर लगाएं।

Infertility Clinic की सक्सेस रेट के बारे में जाने :

Infertility क्लिनिक के नाम पर हो सकता है आपके आस पास बहुत सारे क्लिनिक का विकल्प सामने हो   लेकिन आपको पहले उनके इलाज की सफलता की दर कितनी है यह ध्यानपूर्वक देख लेना चाहिए। आपसे अहले और कितने लोगों ने वहां से infertility का इलाज कराया है और उनमे से कितनो को सकारात्मक परिणाम देखने के लिए मिला है? इन तमाम बातों को आने जहाँ में रखकर ही किसी निर्णय तक पहुचें।

इलाज के साइड इफेक्ट्स के बारे में जाने :

सफलता दरों के साथ उससे जुड़े जोखिम और जटिलताओं का भी पता लगा लेना चाहिए। किसी भी इलाज के बाद रोगियों के अंदर किसी तरह की समस्या तो नहीं आ रही है और गर आ रही है तो क्या वो नार्मल है जो थोड़े समय में ख़त्म हो जाती है या कोई ज्यादा नुकसान के भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं. इन बातों का अच्छे तरीके से  जायजा लेने के बाद ही क्लिनिक जाएं।

लोकेशन और टाइम की जाँच करे :

अगर इनफर्टिलिटी क्लिनिक आपके घर से दूर है तो हर बार टेस्ट के लिए आपको जाने में दिक्कत होगी। कोशिश करें की Infertility Clinic near me हो जिससे आपको टेस्ट और चेकअप करवाने में दिक्कत न हो सके। वहीं अगर आपको कोई क्लिनिक पसंद आया है, वो आपके घर से दूर है तो आप किसी नजीदीक लैब या अस्पताल से अपना टेस्ट करवा सकते है। ऐसा करने से अपका समय भी बचेगा और आपके सारे जरुरी टेस्ट भी नजदीकी क्लिनिक में हो जाएंगे।

डॉक्टर्स  की योग्यता का पता करे :

किसी क्लिनिक  में  जितने भी डॉक्टर्स मौजूद है उन सबसे परामर्श ले ले ताकि ाको अत चल जाये कौन सा डॉक्टर ककैसा है, किसका कितना अनुभव है और किसी सालता दर, मरीजों के साथ व्यव्हार कैसा है. इन सब बातों को सावधानी पूर्वक जांच ले तभी अपना इलाज शुरू करवाएं 

Best Infertility Clinic Centre in Pune

Best Infertility Doctor in Kothrud, Pune 

पुणे के अंदर आपको बहुत सारे फ़र्टिलिटी क्लिनिक मिल जायेंगे परन्तु उनमे से  कुछ जो बेस्ट हैं और जहाँ आप पूर्ण विश्वास  करके जा सकते  है उनमे से कुछ के नाम इस प्रकार हैं:

* डॉ चंचल शर्मा: best gynecologist for infertility in Pune

पुणे स्थित आशा आयुर्वेदा क्लिनिक की सिनियर सलाहकार डॉ. चंचल शर्मा सर्वश्रेष्ठ फर्टिलिटी डॉक्टर और nutritionist के क्षेत्र में विशेषज्ञ हैं। इस क्षेत्र में उन्हें 10 साल का अनुभव प्राप्त है। उन्होंने साल 2011 में Tibbia College, Delhi University के मेडिकल कॉलेज से B.A.M.S, MD की डिग्री हासिल की और इसके बाद उन्होंने साल 2013 में इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस मुंबई से Gynecology and Obstetrics की पढ़ाई पूरी की। साथ ही 2014 में Panchkarma की पढ़ाई पूरी की है। 

डॉ. चंचल शर्मा infertility treatment without surgery में माहिर हैं, जिसकी वजह से उनकी सफलता दर बहुत ज्यादा है। इन्हीं कारणों से उन्हें एक भरोसेमंद और प्रतिष्ठित डॉक्टर के नाम से जाना जाता है।

* डॉ प्राची कुलकर्णी: Best Gynecologist for Infertility in Pune

पुणे स्थित आशा आयुर्वेदा क्लिनिक की सिनियर सलाहकार डॉ. प्राची कुलकर्णी सर्वश्रेष्ठ फर्टिलिटी डॉक्टर विशेषज्ञ हैं। इस क्षेत्र में उन्हें काफी अनुभव प्राप्त है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज से B.A.M.S, MD (Ayu) में डिग्री हासिल कर पढ़ाई पूरी की है। 

* डॉ सयाली वैद्य शुक्ल: Best Gynecologist for Infertility in Pune

पुणे स्थित आशा आयुर्वेदा क्लिनिक की सिनियर सलाहकार डॉ. सयाली वैद्य शुक्ल सर्वश्रेष्ठ फर्टिलिटी डॉक्टर विशेषज्ञ हैं। इस क्षेत्र में उन्हें काफी अनुभव प्राप्त है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज से B.A.M.S, MD (Ayu) में डिग्री हासिल की और इसके बाद पीजी डिप्लोमा इन इमरजेंसी मेडिकल सर्विसस (PGDEMS) में पढ़ाई पूरी की है। 

निष्कर्ष – Conclusion

Ayurvedic Treatment for Infertility एक प्रचीन पद्धति है जो हमारे शरीर के सारे विकारों को दूर करती है। इसके लिए आपके द्वारा एक अनुभवी और अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड वाले Infertility Doctor को चुना जाना जरूरी है। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति में आपकी इनफर्टिलिटी की समस्या पर काम कर पूर्णरूप से निजात दिलाया जाता है। आयुर्वेद का 90 फ़ीसदी से भी ज्यादा सफल रेट है जो आश्चर्यजनक रिजल्ट है, जबकि आईवीएफ में इसके सफल होने की संभावना काफी कम है और आम लोगों की पहुंच से बाहर है।  

इसलिए, आपको एक भरोसेमंद डॉक्टर चुनने की सलाह दी जाती है। मुझे उम्मीद है कि इस पोस्ट से आपको पुणे में Top Doctor for infertility की खोज में आपको मदद मिलेगी। पुणे में निसंतांनता के सफल इलाज के लिए infertility specialist Doctor in Pune के साथ अपॉइंटमेंट लें।

हमारी सेवाओं में पीसीसीओडी, ट्यूब ब्लॉकेज, पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम, एंडोमेट्रिओसिस, low AMH, गर्भाशय फाइब्रॉएड, एंडोमेट्रियम, अनियमित पीरियड्स, रजोनिवृत्ति, हार्मोनल असंतुलन, आईवीएफ विफलता, गर्भपात, यौन समस्या, बार बार मिसकैरेज की समस्या और हाइड्रोसालपिनक्स उपचार शामिल हैं।

अधिक जानकारी के लिए हमें 9811773770 पर कॉल करें या हमारी वेबसाइट www.aashaayurveda.com || www.drchanchalsharma.com पर जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *