tubal blockage success story

Tubal Blockage Success Story | Tanima की सक्सेस स्टोरी

Age : 29yrs,

Location : Andheri,

Trying Since : 5 yrs,

Problem : Tubal blockage with PCOD

Tubal blockage success story : आजकल हर कपल परिवार पूरा करने से पहले अपने करियर में ऊंचाइयों को छूना चाहता है। काम करने की भागदौड़ में दंपत्ति की बच्चे पैदा करने की उम्र पीछे छूट जाती है। काम की भागदौड़ में दंपत्ति की बच्चे पैदा करने की उम्र पिछड़ जाती है। गर्भवती न होने पर दंपती शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान रहता है। निसंतानता का चिकित्सकीय कारणों के साथ-साथ आधुनिक जीवनशैली भी इसका प्रमुख कारण बन रही है।

पहले 35 साल से ज्यादा उम्र महिलाओं में ये परेशानी देखी जाती थी। लेकिन अब 20 से 30 साल की महिलाएं भी इस समस्या से ग्रस्त है। ऐसी ही एक कहानी महाराष्ट्र के अंधेरी में रहने वाली Tanima की है जिसकी उम्र 29 साल की है। शादी के पांच साल बाद भी कंसीव करने में असमर्थ रही। 

नाम : Tanima

उम्र : 29 साल        

राज्य : अंधेरी, महाराष्ट्र 

बीमारी : ट्यूबल ब्लॉकेज और पीसीओडी

Tubal Blockage Success Story :

संतान ना होने की पीड़ा से जुझ रही Tanima ने शादी के बाद एक साल से ज्यादा समय तक असुरक्षित सेक्ससुल इंटरकोर्स करने के बाद भी कंसीव नहीं किया था। जिसके चलते हर समय वो तनाव में रहने लगी थी। कई डॉक्टरों से कंस्लट किया इलाज भी करवाया लेकिन उनकी समस्या का कोई हल नहीं मिला।

जब डॉक्टर ने HSG TEST करवाने के लिए बोला तब पता चला की दोनों ट्यूब ब्लॉक होने के साथ पीसीओडी की समस्या है। डॉक्टर का कहना था की ज्यादातर महिलाओं को तो पता ही नहीं चलता की उनकी fallopian tube blockage है जब तक गर्भधारण का प्रयास नहीं करती है। साथ ही डॉक्टर ने IVF और लैकोस्कोपी करवाने की सलाह दी जिसमें लाखों रुपयें खर्च होने के बाद भी कोई सही परिणाम नहीं मिलेगा।  

ये खबर सुनकर मानो Tanima पर जैसे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो। हर संभव इलाज के बाद पता चलता है की पीसीओडी के साथ दोनों फैलोपियन ट्यूब ही बंद है। घरवाले, समाज के ताने सुन्ना भी एक बड़ी चुनौती होती है।  सब लोग उनको गलत नजर से देखने लगे थे। तब इतना परेशान होने के बाद एक दिन Tanima गुगल और यूट्यूब पर बिना सर्जरी टयूब खोलने के इलाज के बारे में रिसर्च करने लगी तब मालूम हुआ बिना सर्जरी के आशा आयुर्वेदा के पास मेरी परेशानी का इलाज मौजूद है।     

बिना देरी Tanima ने आशा आयुर्वेद के मुंबई क्लिनिक में आई, जहां आए तो डॉक्टर भैरवी ने मेरी रिपोर्ट देख के मुझे आशवासन दिया की मुझे धैर्य से काम लेना चाहिए। उनका कहना था कि हम पर विशवास रखें आपकी स्थिति गंभीर है लेकिन ऐसी भी नहीं है की इलाज ना हो सकें। इलाज में थोड़ा समय लग सकता है पर आपको रिजल्ट धीरे-धीरे दिखने लगेंगे। डॉक्टर भैरवी ने आयुर्वेद दवाइंयों के साथ मुझे कुछ थेरेपी करवाने की सलाह दी। और साथ ही मेरे लिए डाइट चार्ट के साथ कुछ योगासन भी बताएं।

नेचुरल तरीके से किया बेबी कंसीव – Natural Baby Conceive

कुछ महीने बीतने के बाद जब डॉक्टर भैरवी ने मुझे दुबारा एचएसजी टेस्ट करवाने की सलाह दी तो मेरी दोनों ट्यूब खुल गई। फिर उन्होंने मुझे बच्चा ठहरने की दवाइंया दी जिसको लेने के 1 महीने बाद मैने कंसीव कर लिया। डॉक्टर भैरवी का कहना था कि पीसीओडी में खास ध्यान देने की जरुरत होती है। जिसे अपना के कुछ महीनों में ही मैंने नेचुरल तरीके से कंसीव कर लिया (tubal blockage success story)। Tanima और उनके पति के लिए खुशी का ठिकाना नहीं है जब उन्हे पता चला की आयुर्वेद से शादी के पांच साल बाद मां बनने का सुख मिला। ना जाने Tanima ने कितने दिनों से इस पल का इंतजार किया था। आयुर्वेद के इलाज से उनका घर बरबाद होने से बच गया। आशा आयुर्वेदा के ज़रिये निसंतान Tanima ने अपने जीवन में संतान सुख पा सकी हैं। 

हम जल्द ही आगे की कहानी अपने नये ब्लॉग के माध्यम से शेयर करेंगे। अगर आप या फिर आपके घर परिवार में ऐसा कोई है जिसे अभी तक संतान सुख की प्राप्ति नही हुई है तो परेशानी की बात नही आप भी आशा आयुर्वेदा में संपर्क करके संतान सुख प्राप्त कर सकते है।

अगर कोई दंपत्ति संतान न होने की समस्या से जूझ रहा है तो अब उनको घबराने की बिलकुल जरुरत नहीं है क्युकी बिना किसी सर्जरी और ऑपरेशन के आयुर्वेद के द्वारा आप अपना परिवार पूरा कर सकते है जिस प्रकार Tanima सिंह ने अपना परिवार पूरा करने की ओर कदम उठाया है। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे – 9811773770, Visit: www.aashaayurveda.com

OUR CENTERS PANCHAKARMA FERTILITY CLINIC CENTRE:

  • DELHI : – J-146 Near Rajouri Garden Metro Station New Delhi- 110027.
  • MUMBAI : – No 1, Ground Floor, Sharda Mansion, Dadar East, Madhava das Pasta Marg, Mumbai, Maharashtra 400014.
  • PUNE : – Office No 101, Shivalik Apartment, CST No. 755/7 – 755/8, Karve Road, Opposite Shri Mrutyunjayeshwar Mandir, Kothrud, Pune, Maharashtra- 411038.
  • LUCKNOW : – 3/45 Viram Khand, Patrakarpuram Crossing Rd, Gomti Nagar, Lucknow, Uttar Pradesh 226010.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *