डॉक्टर फॉर फॉलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज ट्रीटमेंट

डॉक्टर फॉर ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट और बेस्ट क्लिनिक – Doctor for Tubal blockage Treatment

माँ बनना शायद हर एक स्त्री का ख़्वाब होता है। माँ बनने के बाद ही महिला को संपूर्णता की प्राप्ति होती है। परंतु इस भागदौड़ और खराब खान-पान की वजह से कुछ ऐसी भी महिलाएं है जो इस सुख से दूर होने लगती है क्युकी और उनमे ट्यूबल ब्लॉकेज की समस्या आ जाती है। इसी समस्या के समाधान के लिए बेस्ट डॉक्टर फॉर ट्यूबल ब्लॉकेज मौजूद है।

हजारों कोशिशें करने के बाद भी उन्हें माँ बनने की खुशी हासिल नही हो पाती है। माँ नहीं बन पाने के कई सारे कारण हो सकते है। इन्हीं सभी कारणों में से एक है ट्यूबल ब्लॉकेज की समस्या जिसके कारण महिलाएं माँ नही बन पाती है। तो घबराने की जरुरत नहीं क्युकी अब डॉक्टर फॉर ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट और बेस्ट क्लिनिक दिल्ली, मुंबई, लखनऊ और पुणे में मौजूद है।

ट्यूबल ब्लॉकेज” की मीडिया रिपोर्ट के बारें में बात करें तो पैल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज (PID) इसका मुख्य कारण माना जाता है।

ट्यूबल ब्लॉकेज के आंकड़े कहते है कि यदि किसी महिला की एक बार ट्यूब बंद हो जाती है तो 12% इनफर्टिलिटी की संभावना बढ़ जाती है, दो बार ब्लॉक होने पर 23% इनफर्टिलिटी तक बढ़ जाती है तथा तीन बार ट्यूब बंद होने के बाद 53% तक निःसंतानता की संभावना होती है”।

फैलोपियन ट्यूब बंद होने के प्रकार –

फैलोपियन ट्यूब तीन प्रकार से Blocked हो सकती है

  1. डिस्टल ट्यूबल ब्लॉकेज –  जब फैलोपियन ट्यूब अंडाशय की ओर से बंद हो जाती है तो इस प्रकार के अवरुद्ध को Distal Tubal Blockage कहते है।
  2. मिडसेग्मेंट ब्लॉकेज – फैलोपियन ट्यूब जब बीचोंबीच बंद हो जाती है तो उसे Midsegment Blockage के नाम से जानते है।
  3. प्रोक्सिमल ट्यूब ब्लॉकेज – गर्भाशय (यह ट्यूब का अंतिम छोर होता है) की ओर से जब ट्यूब बंद हो जाती है तो उसे Proximal Tube Blockage कहते है।

फैलोपियन ट्यूब कई कारणों से बंद हो सकती है जो कि इस प्रकार है –

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के कारण – Fallopian Tube ke karan

  1. पैल्विक संक्रमण 
  2. च़़ॉकलेट शिष्ट
  3. यौन संचारित रोग, जैसे कि गोनोरिया या क्लैमाइडिया ।
  4. एंडोमेट्रियोसिस, एक ऐसी स्थिति जिसके कारण गर्भाशय के बाहर गर्भ का अस्तर विकसित होता है
  5. पेट की सर्जरी ।
  6. हाइड्रोसालपिनक्स।

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज की आयुर्वेदिक दवा – Ayurvedic Treatment for Tubal Blockage

  1. अश्वगंधा
  2. गुग्गुल
  3. शतावरी
  4. जायफल
  5. गुक्षुरा

ये भी पढ़े –

डॉक्टर फॉर ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट, ट्रीटमेंट फॉर ट्यूबल ब्लॉकेज डॉक्टर

ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट क्लिनिक जो की डॉ चंचल शर्मा दिल्ली के राजौरी गार्डन में है ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट का आयुर्वेदिक उपचार करके बंद हुई फैलोपियन ट्यूब को खोलने के लिए पूरी तरह से सक्षम है। आयुर्वेदिक उपचार में 5000 वर्षो पुरानी पद्धति का इस्तेमाल करके औषधि गुणों से परिपूर्ण हर्बल दवाओ का प्रयोग किया जाता है।

पंचकर्म थेरेपी से बंद फैलोपियन ट्यूब का उपचार – Tubal Blockage Treatment in Hindi

ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब को खोलने के लिए आयुर्वेदिक स्पेशलिस्ट क्लिनिक सेंटर की बेस्ट डॉक्टर फॉर ट्यूबल ब्लॉकेज (डॉ चंचल शर्मा) द्वारा पंचकर्म थेरेपी करके बंद हुई ट्यूब को खोला जाता है। पंचकर्म थेरेपी के अंतर्गत आने वाले उत्तर बस्ती थेरेपी फैलोपियन ट्यूब की रुकावट को दूर करने के लिए रामबाण उपचार है।

उत्तरबस्ती के द्वारा महिला शरीर का पूरी तरह से शुद्दिकरण हो जाता है और महिलाओं के शरीर में होने वाले त्रिदोष – पित्त दोष, कप दोष तथा वात दोष को पूरी तरह से समाप्त कर दिया जाता है।

उत्तर बस्ती कर्म महिलाओं में होने वाली फैलोपियन ट्यूब की रुकावट को दूर करने के लिए बहुत ही सटीक तथा लाभकारी उपचार है।

उत्तर बस्ती चिकित्सा पद्धति के अनुसार कुछ औषधीय तेलों को योनि मार्ग के द्वारा महिलाओं के प्रजनन अंगों तक पहुंचाया जाता है। जिससे महिलाओं के प्रजनन अंग सक्रिय होकर अच्छी प्रकार से प्रजनन के लिए तैयार हो जाते है।

बेस्ट आयुर्वेदिक डॉक्टर और क्लिनिक फॉर ट्यूबल ब्लॉकेज

आशा आयुर्वेदा के निःसंतानता विशेषज्ञ डॉ चंचल शर्मा (ट्यूबल ब्लॉकेज के स्पेशलिस्ट डॉक्टर) बताती है कि उत्तर बस्ती चिकित्सा प्रणाली में त्रिदोषनाशक औषधियों को प्रयोग में लिया जाता है। इन त्रिदोषनाशक औषधियों के द्वारा महिलाओं के दोषों में संतुलन हो जाता है और वह गर्भधारण करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाती है।

पंचकर्म की उत्तरबस्ती थेरेपी के अतिरिक्त अन्य चार और भी पद्धतियाँ है जैसे

  1. वमन
  2. विरेचन
  3. नास्यम
  4. रक्तमोक्षण

जिनके प्रयोग से महिलाओं को संतान प्राप्ति में आ रही बाधा सफलता के साथ दूर किया जाता है।

पंचकर्म थेरेपी के द्वारा आप निःसंतानता जैसी जटिल बीमारी का निवारण बहुत ही जल्द कर सकती है। इसके साथ-साथ खुद को फिट एवं हैल्दी रखने करने लिए आप पंचकर्म की थेरेपी ले सकती है।

सुश्रुत संहिता” में इस श्लोक के माध्यम से बताया गया है कि  समदोषः समाग्निश्च समधातुमलक्रियाः। प्रसन्नामेंद्रिय मनरू स्वस्थ इत्यभिधीयते॥ ((सुश्रुत संहिता 15/38))

जिस व्यक्ति शारीरिक क्रियाएं ठीक प्रकार से कार्य करती रहती है वह इंसान हमेशा खुशी-खुशी अपना जीवन व्यातीत कर सकता है।    

आपको बेस्ट डॉक्टर फॉर ट्यूबल ब्लॉकेजडॉ चंचल शर्मा से पंचकर्म थेरेपी का उपचार करवाना चाइये ताकि आपको समग्र स्वास्थ्य लाभ प्राप्त हो सके है। दिल्ली, मुम्बई, लखनऊ और पुणे में आशा आयुर्वेदा पंचकर्म केन्द्र एक अच्छा विकल्प है जहां पर आपको पंचकर्म से जुड़ी सभी सुविधाएँ मिलेगी।

अभी कॉल करे और अपना अपॉइंटमेंट बुक करे – 9811773770

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *