ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट सेंटर, क्लिनिक और हॉस्पिटल : बेस्ट डॉक्टर फॉर टुबल ब्लॉकेज

ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट सेंटर/ क्लिनिक और आयुर्वेदिक उपचार : बेस्ट डॉक्टर फॉर टुबल ब्लॉकेज

महिलाएं समाज का एक अभिन्न अंग हैं इसलिए महिलाओं की चिंता सभी को होनी चाहिए। वर्तमान समय में ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट सेंटर बताते है कि महिलाओं में निसंतानता की समस्या की मुख्य वजह बंद फैलोपियन ट्यूब है। जिसके कारण से महिलाएं गर्भधारण नहीं कर पाती है और निसंतानता की चपेट में आ जाती है। आजकल की भागदोड़ भरी जीवनशैली, खराब खानपान और बढ़ते तनाव के कारण महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य पर गंभीर असर पड़ रहा है। 

फैलोपियन ट्यूब वह जगह होती है जहां महिला का अंडा पुरूष के शुक्राणु से मिलता है। और निषेचन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद भ्रूण को गर्भाशय में विकसित होने के लिए भेजा जाता है। अगर ट्यूब ही बंद हो तो निषेचन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती है और महिला को निसंतानता की समस्या से झेलना पड़ता है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको Fallopian Tube Blockage Treatment के बारे में विस्तार से बताएंगे। 

और पढ़े – दिल्ली के बेस्ट फर्टिलिटी डॉक्टर

Success Story: हजारो Couples की खुशियों की कहानी खुद उनके जुबानी – वीडियो देखे :

सक्सेस स्टोरी Satisfied Couples

कैसे बंद हो जाती है फैलोपियन ट्यूब- Tubal Blockage Treatment in Hindi

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक्ड होने का कोई सटीक कारण स्पष्ट रूप से नहीं बताया जा सकता है। ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट सेंटर/क्लिनिक से डॉक्टर चंचल शर्मा बताती है कि महिलाओं की ट्यूब बंद होने के कई कारण हो सकते है जो ट्यूबल ब्लॉकेज का जिम्मेदार होता है। कुछ कारक, जैसे जीवन शैली और भोजन, व्यावहारिक रूप से हर महिला को प्रभावित करते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो महिलाओं की नलियों को बंद कर सकते हैं। 

  1. गर्भाशय में टीबी होना
  2. संक्रमण की समस्या होना
  3. बार बार गर्भपात होना
  4. पेट की पिछली सर्जरी
  5. पेल्विक इंफेक्शन होना
  6. हार्मोन की गड़बड़ी
  7. एंडोमेट्रिओसिस की समस्या
  8. हाइड्रोसाल्पिनक्स की समस्या 
  9. एक्टोपिक प्रेगनेंसी

हर महिला की दो ट्यूब होती है, अगर एक ट्यूब बंद है तो दूसरी ट्यूब से ट्यूबल ब्लॉकेज हॉस्पिटल के साथ महिला के प्रेगनेंसी के 50 फिसदी चांस होते है। लेकिन दोनों ही ट्यूब बंद होने की वजह से महिला किसी भी सूरत में मां नहीं बन पाती है। 

 फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज ट्रीटमेंटबेस्ट डॉक्टर फॉर टुबल ब्लॉकेज

बेस्ट फर्टिलिटी एक्सपर्ट डॉ  चंचल शर्मा के द्वारा आशा आयुर्वेदा सेंटर (ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट सेंटर/क्लिनिक) जंहा सर्जरी के बिना बंद फैलोपियन ट्यूब का इलाज मौजूद है। आयुर्वेद की प्रचीन पंचकर्म पद्धति से ट्यूब खोलने में पूर्ण रूप से सक्षम है। 

पंचकर्मा पद्धति में पांच प्रकार में वमनकर्म, विरेचनकर्म, उत्तर बस्ती, नास्यकर्म और रक्तमोक्षण चिकित्सा शामिल है। उत्तर बस्ती चिकित्सा पंचकर्म की सबसे बेहतरीन चिकित्सा विधि है। ट्यूबल ब्लॉकेज का सर्वश्रेष्ट आयुर्वेदिक  क्लिनिक (दिल्ली, लखनऊ, मुंबई और पुणे) में स्थित है। यहाँ उत्तर बस्ती थेरेपी के जरिए ट्यूब में होने वाली ब्लॉकेज आसानी से खुल जाती है और महिला गर्भधारण कर पाती है।

नोट : उत्तर बस्ती चिकित्सा में आईवीएफ के मुकाबले कम खर्च आता है। और इस उपचार की सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी सफलता दर भी आईवीएफ के मुकाबले ज्यादा है।

अगर आप ट्यूबल ब्लॉकेज से पीड़ित हैं और ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट क्लिनिक या बेस्ट डॉक्टर फॉर टुबल ब्लॉकेज की तलाश कर रहे हैं, तो आशा आयुर्वेद एक बढ़िया विकल्प है। ट्यूबल ब्लॉकेज के कारण निःसंतानता से जुझ रहे Couples के लिए आयुर्वेदिक तरीके से ट्यूब ब्लॉकेज खोलने के लिए बेस्ट ट्यूबल ब्लॉकेज सेंटर उपलब्ध है। आपको निराश होने की जरूरत नहीं है, आपको केवल सही समय पर उचित चिकित्सा की आवश्यकता है। क्योंकि सही समय पर सही इलाज मिलने से निसंतानता की समस्या से बचा जा सकता है।

इस लेख की जानकारी हमें डॉक्टर चंचल शर्मा द्वारा दी गई है। इस विषय से जुड़ी या अन्य पीसीओएस, ट्यूब ब्लॉकेज, हाइड्रोसालपिनक्स उपचार पर ज्यादा जानकारी चाहते हैं। हमारे डॉक्टर चंचल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए या हमसे +91 9811773770 संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *