ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब

ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब: फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज का इलाज- Block Fallopian Tube: Fallopian Tube Blockage ka Ilaj

आज के समय में बहुत सी महिलाएं मां नहीं बन पाती है। इसके कई कारण हो सकते है और इन्हीं में से एक ट्यूबल ब्लॉकेज है। ट्यूबल ब्लॉकेज तब होता है जब फैलोपियन ट्यूब में रुकावट अंडे और शुक्राणु को मिलने नहीं देती है। इनफर्टिलिटी के सभी मामलों में ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब का हिस्सा लगभग 25-30% तक होता है। 

आयुर्वेद के अनुसार, फैलोपियन ट्यूब को अर्तवाह श्रोत में रखा गया है। ये अर्तवाह श्रोत पूरे महिला प्रजनन पथ को कवर करती है और यह हाइपोथैलेमस से गर्भाशय तक की संरचनात्मक और कार्यात्मक इकाई है।

अगर दोनों में से एक भी फैलोपियन ट्यूब ठीक हो, तो उस स्थिति में फर्टिलिटी ट्रीटमेंट की मदद से मां बन सकती हैं। वहीं अगर दोनों ही ट्यूब में दिक्‍कत हो, तो कुछ प्रक्रियाओं से इस परेशानी को दूर करने की कोशिश की जाती है। लेकिन इसके चांस बहुत कम होते है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे की ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब क्या है?, ब्लॉक्ड फैलोपियन ट्यूब निःसंतानता का कारण, लक्षण और उपचार क्या है?

(Watch Video बंद हुई Fallopian Tube को नेचुरल तरीके से कैसे खोले)

ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब- Block Fallopian Tube in Hindi

फैलोपियन ट्यूब अंडाशय को गर्भाशय से जोड़ती है। हर महीने, ओव्यूलेशन के दौरान, अंडाशय से फैलोपियन ट्यूब में अंडा निकलता है, जो शुक्राणु के साथ निषेचित होता है, तब गर्भाधान की प्रक्रिया पूरी होती है। यह निषेचित अंडा फैलोपियन ट्यूब के माध्यम से इंप्लांट के लिए गर्भाशय में जाता है।

अगर एक फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक हो जाती है, तो ट्यूबों में अंडों के निकलने का मार्ग और शुक्राणु के अंडों तक पहुंचने का मार्ग ब्लॉक हो जाता है। इस प्रकार निषेचन की प्रकिया पूरी नहीं हो पाती और गर्भधारण नहीं हो पाता है। इसे सरल भाषा में ट्यूब ब्लॉकेज के नाम से भी जाना जाता है। 

ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब के प्रकार- Block Fallopian Tube ke Prakar

कई डाँक्टरों का मानना है कि बंद फैलोपियन ट्यूब या ब्लॉकेज फैलोपियन के कारण लगभग 40 प्रतिशत महिलाओं में निःसंतानता का खतरा बढ़ जाता है। फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के कई प्रकार शामिल है। ब्लॉकेज के स्थान के आधार पर तीन प्रकार के ब्लॉकेज फैलोपियन ट्यूब में पाए गए हैं जैसे

  • प्रॉक्सिमल फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज – गर्भाशय के पास ब्लॉकेज
  • मिडिल – फैलोपियन ट्यूब के बीच में ब्लॉकेज
  • डिस्टल अवरोध – फिम्ब्रिया के पास ब्लॉकेज, जो फैलोपियन ट्यूब खत्म होती है, उसके पास है

ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब के लक्षण- Block Fallopian Tube ke Lakshan

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के लक्षण कुछ इस प्रकार से हैं- 

  • आमतौर पर फैलोपियन ट्यूब में रुकावट का पहला लक्षण गर्भधारण ना कर पाने की समस्या है।
  • कुछ मामलों में फैलोपियन ट्यूब में रुकावट होने से पेल्विस एरिया (Pelvis Area) और पेट में दर्द होता है।
  • अक्सर ट्यूब की रूकावट में एंडोमेट्रियोसिस की समस्या भी देखी जाती है, जिसमे मासिक धर्म में अधिक दर्द होता और साथ ही रक्तस्त्राव भी ज्यादा आता है। जोकि फैलोपियन ट्यूब के ब्लॉक होने का जोखिम बन सकता है।   
  • कुछ ममालों में ऐसा भी होता है की फैलोपियन ट्यूब में रुकावट के कारण रोज पेट में हलका दर्द हो सकता है। इस तरह की रुकावात को हाइड्रोसालपिनक्स कहा जाता है, जो बांझपन का मुख्य कारण होता है। इस समस्या में फैलोपियन ट्यूब का अंतिम भाग द्रव से भर जाता है और सूज जाता है।
  • ब्लॉक होने से पेशाब में दर्द, पीरियड्स के समय दर्द होना और सेक्स के समय भी दर्द होता है।
  • ट्यूबल ब्लॉकेज की समस्या के कुछ मामलों में कई महिलाओं को उलटी और उनका जी मचलाता है। 
  • इस समस्या में महिलाओं को आसामन्य वेजाइनल डिस्चार्ज (Vaginal Discharge) हो सकता है।  
ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब के कारण- Causes of Fallopian Tube Blockage in Hindi

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज होने से महिला में इनफर्टिलिटी हो जाती है। आयुर्वेद में रुकावट का कारण दोषों का संचय और खराब होना है। इन निम्नलिखित में ब्लॉक्ड फैलोपियन ट्यूबों के कारण में शामिल हैं-

यौन संचारित संक्रमण (Sexually Transmitted Infections)

एसटीआई (STI) ट्यूबल ब्लॉकेज के प्रमुख कारणों में से एक हैं, और जीवित क्लैमाइडिया और गोनोरिया के संक्रमण से पैल्विक सूजन की बीमारी हो सकती है।

पेट की सर्जरी (Abdominal Surgery)

सर्जरी का कोई भी इतिहास, विशेष रूप से सर्जरी के दौरान फैलोपियन ट्यूब पर अपेंडिक्स का फटना जो पैल्विक आसंजन या निशान पैदा कर सकता है।

पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज (Pelvic Inflammatory Disease)

यह आमतौर पर एसटीआई के कारण होता है। यह स्थिति फैलोपियन ट्यूब में हाइड्रोसालपिनक्स (निशान) का कारण बनती है, जिसके परिणामस्वरूप अंततः ट्यूबल रुकावट होती है। पेट की कोई भी पिछली सर्जरी भी इसका कारण बनती है।

एंडोमेट्रियोसिस (Endometriosis)

यह ट्यूबल ब्लॉकेज का एक और आम कारण है जहां फैलोपियन ट्यूब के अंदर एंडोमेट्रियल टिशू बनने लगते हैं, जिससे ब्लॉकेज हो सकती है। ये ऊतक आम तौर पर अन्य अंगों और फैलोपियन ट्यूब के बाहरी तरफ पाए जाते हैं।

हाइड्रोसालपिनक्स (Hydrosalpinx)

इस स्थिति में फैलोपियन ट्यूब के अंत में भारी मात्रा में तरल पदार्थ जमा होने के कारण ट्यूब में सूजन आने लगती है।

एक्टोपिक गर्भावस्था (Ectopic Pregnancy)

यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें भ्रूण फैलोपियन ट्यूब में ही विकसित होना शुरू हो जाता है और अंग पर निशान पैदा कर सकता है। इस स्थिति का कोई भी इतिहास ट्यूबल ब्लॉकेज का कारण बन सकता है।

फाइब्रॉएड (Fibroids)

गर्भाशय में असामान्य तरीके से फाइब्रॉएड विकसित होने लगता हैं और फैलोपियन ट्यूब में रुकावट पैदा कर सकती हैं जहां यह गर्भाशय से जुड़ती हैं।

साथ ही जीवन शैली जिसमें अत्यधिक संभोग (Excessive Sex), उपवास (Fasting), अत्यधिक कसरत (Excessive Exercise), आघात (Trauma), चोट (Injury), गतिहीन जीवन शैली (Sedentary Lifestyle), दिन के समय सोना, अनुचित वमन, क्रोध आदि शामिल हैं जो फैलोपियन ट्यूब के ब्लॉक होने का कारण हो सकता है।

ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब के लिए उपचार- Tube Blockage ke liye Upchar

ट्यूबल ब्लॉकेज महिला बांझपन के लिए सबसे महत्वपूर्ण कारकों में से एक है। कई बार कपल्स बच्चा पैदा करने में आसमर्थ होते है और जांच में पता चलता है कि फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज है। तनाव के कारण कई बार मन में सावल भी रहते हैं कि ट्यूबल ब्लॉकेज का इलाज कैसे किया जाता है और ट्यूबल ब्लॉकेज का इलाज कैसे करें? ब्लॉक हुई फैलोपियन ट्यूब उपचार के लिए आयुर्वेद का विचार कर रहे है तो सबसे अच्छा विकल्प है। बंद हुई फैलोपियन ट्यूब का आयुर्वेदिक उपचार महिलाओं में बांझपन को ठीक करने में सफल रही है।

आयुर्वेदिक डॉक्टर बिना सर्जरी के स्वाभाविक रूप से फैलोपियन ट्यूब को खोलने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कुछ विधियों जैसे की दोषों को संतुलित करना, आहार में बदलाव करना, आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां, पंचकर्म उपचार जो जीवन शैली में सुधार करने मदद करती है।

फैलोपियन ट्यूब खोलने के घरेलू उपाय- Fallopian Tube Opening Home Remedies in Hindi
  1. विटामिन सी (Vitamin-C)

यह एक ऐसा ऐंटी-ऑकसीडेंट होता है, जो इम्यून सिस्टम के फंक्शन को सपोर्ट करता है। साथ ही सूजन को कम करके प्रतिरक्षा प्रणाली में मदद करता है। यह प्रोटीन कोलेजन के निर्माण में भी मददगार है, जो चोट को ठीक करने के लिए महत्वपूर्ण होता है। सिट्रस फ्रूट जैसे संतरे और नींबू, ग्रेपफ्रूट, स्ट्रॉबेरी, बेल पेपर, ब्रोकोली, हरी मिर्च, और कीवी भी विटामिन ‘सी’ से भरपूर होते हैं। तो इस लिहाजे से माने तो बंद फैलोपियन ट्यूब को खोलने के लिए मददगार माना जाता है। 

  1. हल्दी (Turmeric)

हल्दी में करक्यूमिन नाम का कमपाउंड होता है। जो सूजन को भी कम करती है और इसमें प्राकृतिक सूजन वाला पदार्थ होता है। यह ओवुलेशन में भी अहम भूमिका निभाती है। अनियमित मासिक धर्म, फैलोपियन ट्यूब ब्‍लॉक होने या किसी भी तरह इनफर्टिलिटी की समस्‍या को हल्‍दी से ठीक किया जा सकता है। आप खाने के साथ-साथ पेय में भी हल्दी मिला सकते हैं। इसे आप सप्लीमेंट की तरह भी ले सकते है।

  1. अदरक (Ginger)

अदरक एक बहुत ही सामान्य सामग्री है जिसके कई फायदे हैं और अन्य प्राकृतिक एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-ऑक्सीडेंट भी शामिल है। अधिकतर मामलों में इसका इस्तेमाल पीरियड्स में होने वाले दर्द के लिए किया जाता है। साथ ही एंडोमेट्रियोसिस की समस्या में भी निजात दिलाने के लिए असरदायक होता है। 

  1. धूम्रपान और शराब छोड़े (Quit Smoking and Alcohol)

अगर आप अपने फैलोपियन ट्यूब को खोलना चाहते है तो आपको अपनी आदतों में सुधार लाना होगा। धूम्रपान में होने वाले तंबाकू के धुएं में आरओएस स्तर पर होता है। यह आरओएस स्तर शुक्राणु की प्रगति और कार्य को कम करके उसे नुकसान पहुंचा सकता है। साथ ही अधिक मात्रा में शराब का सेवन इनफर्टिलिटी का कारण बनता है। 

इस लेख की जानकारी हमें डॉक्टर चंचल शर्मा द्वारा दी गई है तो सलाह लेने के बाद ही इस पर अमल करें। इस विषय से जुड़ी या अन्य पीसीओएस, ट्यूब ब्लॉकेजहाइड्रोसालपिनक्स उपचार पर ज्यादा जानकारी चाहते हैं। हमारे डॉक्टर चंचल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए या हमसे +91 9811773770 संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *