ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब

ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब : अंडे और शुक्राणु के मिलन का दुश्मन – Tubal Blockage ka ilaj

एक बच्चे को जन्म देना हर महिला के लिए बहुत ही सुखद एहसास होता है। वह अनेकों पीड़ा सहकर एक नई जिंदगी को जन्म देती है। जब वह शिशु का मुंह देखती है तो अपना सारा दुख और पीड़ा को भूल जाती है। लेकिन कुछ महिलाएं इस सुख से वंचित है। हमारा शरीर कई कोशिकाओं और नाड़ियों के सहयोग से चलता है, ठीक वैसे ही महिला का गर्भाशय (Uterus) भी कई तंतुओं और कोशिकाओं से मिलकर बना हुआ है।अगर एक भी कोशिका में किसी तरह की चोट (Scar Tissue) या नली में ब्लॉकेज (Tube Blockage) या किसी तरह की खराबी आ जाए तो मां बनने में दिक्कत हो सकती है। इसी तरह अवरुद्ध फैलोपियन ट्यूब (Blocked Fallopian Tube) के कारण प्रेगनेंसी में रुकावत आने लगती है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बताएंगे की ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब क्या है? और फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के लक्षण और उपचार क्या है?

ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब क्या है?- Block Fallopian Tube Kya Hai

फैलोपियन या गर्भाशय की नली अंडाशय और गर्भाशय के बीच में मौजूद होती है जो इन दोनों अंगों को जोड़ती है। इस ट्यूब के माध्यम से हर महीने अंडाशय से एक अंडा ओवुलेशन के दौरान निकलता है। संभोग के दौरान जब शुक्राणु योनी के जरिए प्रवेश करते हैं, तो ओवुलेशन के दौरान गर्भाशय तक भेजने वाला अंडा जब ट्यूब में शुक्राणु से मिलता है तो निषेचन की प्रक्रिया को पूरी करता है। और फिर बाद में यही ट्यूब इम्प्लांट होने, भ्रूण का निर्माण और विकास के लिए गर्भाशय तक पहुंचाने में मदद करती है। हमने ये तो जाना की फैलोपियन ट्यूब का काम क्या है। लेकिन ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब क्या है? और इससे क्या स्थिति उत्पन्न होती है। 

अगर किसी कारण से एक फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक हो जाती है तो महिला को Fallopian tube blockage Treatment के जरिए दूसरे ट्यूब से गर्भधारण में मदद करवा सकते है। लेकिन अगर दोनों ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब है तो महिला नेचुरल कंसीव नहीं कर पाती है। इसके लिए Infertility Doctor महिला को गर्भधारण करने के लिए लेप्रोस्कपी और आईवीएफ की सलाह देते है। परंतु यह पूरी तरह से सफल उपाय नहीं है और इसकी सफलता दर 25 से 30 तक रहती है।   

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के प्रकार- Block Fallopian Tube Ke Prakar

ब्लॉकेज के स्थान के अधार पर तीन प्रकार के अवरुद्ध फैलोपियन ट्यूब पाए जाते हैं-  

प्रॉक्सिमल: इस स्थिति में गर्भाशय से फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक होती है। 

मिडिल: इसमें बीच से फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक होती है।

डिस्टल: इस स्थिति में फिम्ब्रिया के पास ब्लॉक्ड फैलोपियन ट्यूब पाई जाती है जो अंडाशय को ट्यूब से जोड़ती है।   

ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब के लक्षण और कारण- Block Fallopian Tube Ke Lakshan Aur Karan

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के लक्षण निम्न दिखते है:

  • गर्भवती न हो पाना
  • पीरियड्स के दौरान दर्द होना
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द होना
  • बदबूदार वेजाइनल डिसचार्ज निकलना
  • संभोग के समय दर्द और जलन होना

और इन निम्नलिखित में महिला में फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज के कारण शामिल हो सकते हैं:

  • गर्भाशय में टीबी होना
  • पेल्विक इंफेक्शन या किसी और तरह का इंफेक्शन होना
  • यूटीआई के कारण 
  • हाइड्रोसाल्पिनक्स की समस्या में नलो में पानी भरने से ट्यूब ब्लॉक हो सकता है।
  • एक्टोपिक प्रेगनेंसी के कारण भी ब्लॉक्ड फैलोपियन ट्यूब की समस्या हो सकती है।
  • फाइब्रॉयड्स की समस्या जिसे आम बोल चाल में रसोली भी कहा जाता है। 
  • बार बार मिसकैरेज के कारण भी ब्लॉक्ड फैलोपियन ट्यूब की समस्या पैदा हो सकती है।
  • एंडोमेट्रिओसिस के कारण भी फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज की समस्या होती है। 
ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब का उपचार- Block Fallopian Tube Ka Upchar

ट्यूब ब्लॉकेज के उपचार में आयुर्वेद सबसे बेहतरीन पद्धित है जो बिना सर्जिकल हस्तक्षेप के आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी के साथ ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब को खोलने में मदद मिलती है। इस उपचार के मदद से फैलोपियन ट्यूब और गर्भाशय के कार्य को भी सामान्य किया जाता हैं। आयुर्वेद में प्रचीन पंचकर्म पद्धती में उत्तर बस्ती fallopian tube ko kholne ka tarika है। 

उत्तर बस्ती बहुत ही सरल और कम लागत वाली थेरेपी है जो एक महिला का मां बनने का सपना पूरा करती है। उत्तर बस्ती एक ऐसी तकनीक है जिसमें मासिक चक्र के 6, 7, 8वें दिन गर्भाशय में औषधीय तेल डाला जाता है और 3 दिन के अंतराल या रोगी के चिकित्सा के अनुसार दोहराया जाता है। यह तकनीक फैलोपियन ट्यूब में आसंजन (Adhesions), सूजन आदि को कम करने में मदद करती है और ट्यूब को खोलने में मदद करती है। 

आईवीएफ (IVF) या लैप्रोस्कोपी के मुकाबले में उत्तर बस्ती में कम खर्च आता है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी सफलता दर भी आईवीएफ के मुकाबले ज्यादा है। 

अगर आप ऐसी समस्या से जुझ रहे है तो कृपया उसे बिल्कुल भी नजरअंदाज ना करें, क्योंकि ऐसा करना आपके जीवन के लिए खतरनाक होता है। ये तरीका आपके रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाता है। इससे आपके शरीर और दिमाग पर तनाव के नकारात्मक प्रभावों को कम करती है। जिससे उम्र बढ़ने की प्रक्रिया धीमी हो जाती है।

इस लेख की जानकारी हमें डॉक्टर चंचल शर्मा द्वारा दी गई है। इस विषय से जुड़ी या अन्य पीसीओएसट्यूब ब्लॉकेज(हाइड्रोसालपिनक्स) ट्यूब में पानी आदि पर ज्यादा जानकारी चाहते हैं। हमारे डॉक्टर चंचल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए या हमारे Infertility Clinic आने के लिए +91 9811773770 संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *