फैलोपियन ट्यूब में रुकावट की समस्या और इलाज

फैलोपियन ट्यूब मेंं ब्लॉकेज की समस्या और इलाज- Fallopian Tube Treatment in hindi

आज के समय में समय में महिलाओं में इनफर्टिलिटी की मुख्य वजह फैलोपियन ट्यूब मेंं रुकावट (Fallopian Tube Blockage) है। जिसकी वजह से महिलाएं गर्भधारण नही कर पाती है और निसंतानता की चपेट में चली जाती है। आजकल की जीवन शैली एवं दूषित खानपान ने महिलाओं के प्रजनन स्वास्थ्य पर बुरा असर डाला है। इनफर्टिलिटी की बात करें तो नियमित असुरक्षित यौन संबंध बनाने के एक या उससे ज्यादा सालों के अंदर गर्भधारण करने में विफलता के रूप में परिभाषित किया गया है। ट्यूबल ब्लॉकेज की समस्या महिला इनफर्टिलिटी के सबसे आम कारकों में से एक है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम बात करेंगे की फैलोपियन ट्यूब में रुकावट की समस्या क्या है और इसे कैसे ठीक किया जा सकता है। 

फैलोपियन ट्यूब मेंं ब्लॉकेज (रुकावट) – Fallopian Tube Mein blockage

गर्भधारण करने के लिए फैलोपियन ट्यूब की भूमिका अहम होती है। इसी ट्यूब की सहायता से महिला के सक्रीय अंडे अंडाशय से निकलकर गर्भाशय तक जाते हैं। वहीं ट्यूब में महिला का अंडा शुक्राणुओं के संग मिलकर निषेचन के लिए इंतजार करते है। फिर भ्रूण फैलोपियन ट्यूब से होते हुए गर्भाशय तक पहुंचता हैं। अगर ट्यूब में किसी प्रकार का जमाव, इन्फेक्शन या सूजन आने के कारण यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती। इसे ही फैलोपियन ट्यूब में रुकावट या ब्लॉकेज कहा जाता है।

आयुर्वेद में ट्यूबल ब्लॉकेज के रूप में वर्णित नहीं किया गया है, लेकिन फैलोपियन ट्यूब में रुकावट (आर्तव बीजा वहा श्रोतवृद्ध) के कारण फैलोपियन ट्यूब के ब्लॉकेज को वंध्यत्व के साथ बेहतर समझाया गया है।

(ये भी पढ़िए : ट्यूबल ब्लॉकेज ट्रीटमेंट सेंटर, क्लिनिक और हॉस्पिटल : बेस्ट डॉक्टर फॉर टुबल ब्लॉकेज)

tubal blockage treament in centre, ayurvedic doctor for tubal blockage, Ayurvedic Doctor in Delhi,
Infertility Treatment in Delhi

आयुर्वेद के अनुसार, शरीर में तीन दोष होते है जो कई बीमारियों को कारण बनता है। ऐसी ही कुछ रुकावट फैलोपियन ट्यूब में पैदा करने के लिए जिम्मेदार हैं। ब्लॉक फैलोपियन ट्यूब में संकोचा (कंट्रक्शन) के कारण हो सकते हैं जो वात दोष के बिना संभव नहीं हैं। फैलोपियन ट्यूब में वात की खराबी रूक्ष (सूखापन), खारा (खुरदरा) और खरगुना (फाड़ना) के कारण हो सकती है। कफ एक और दोष है जिसे ट्यूबल ब्लॉकेज का मुख्य कारण माना जा सकता है क्योंकि कफ सूजन के लिए जिम्मेदार है। और यह सूजन और मवाद ट्यूबल ब्लॉकेज में सबसे महत्वपूर्ण कारक है। ट्यूबल में रुकावट हम पित्त को पूरी तरह से नजरअंदाज नहीं कर सकते, क्योंकि यह भी  रुकावट के लिए जिम्मेदार होता है।

फैलोपियन ट्यूब मेंं ब्लॉकेज के प्रकार- Types of Fallopian Tube Blockage

ज्यादातर महिलाओं में माँ न बन पाने की वजह फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज है। यह बांझपन का आम कारण महिलाओं में माना जाता है। गर्भाशय तक अंडे न पहुँचपाने से प्रजनन का कार्य अधूरा रह जाता है जिससे गर्भधारण नहीं हो पाता है। ट्यूब के अनेक हिस्से में ब्लॉकेज हो सकता है। तीन प्रकार से ब्लॉकेज होते हैं।

  • मिडिल फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज: इस स्थिति में जब फैलोपियन ट्यूब के कारण मध्य भाग में ब्लॉकेज होता है। यह मिडसेग्मेंट ब्लॉकेज के नाम से भी जाना जाता है। 
  • प्रॉक्सिमल फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज: जब गर्भाशय के समीप ब्लॉकेज होता है, तो गर्भपात, सीजेरियन सेक्शन या पीआईडी (पेल्विक इंफ्लेमेटरी डिजीज) से जुड़ी समस्या का कारण होता है।
  • डिस्टल ऑब्स्ट्रक्शन: इस प्रकार की ब्लॉकेज में फैलोपियन ट्यूब अंतीम भाग में होती है। यह भी एक प्रकार की रुकावट होती है जो फैलोपियन ट्यूब के भाग को अंडाशय के नजदीक होता है और गर्भधारण करने मे प्रभावित करता है।

फैलोपियन ट्यूब में रुकावट के लक्षण- Symptoms of Blocked Fallopian Tubes

महिलाओं के लिए फैलोपियन ट्यूब में रुकावट के लक्षण को पहचान पाना बहुत मुश्किल होता है। सामान्य तौर पर इस समस्या के कोई लक्षण दिखाई नहीं देते है। बंद फैलोपियन ट्यूब होने के लक्षण इस प्रकार से है- 

  • गर्भधारण न कर पाना
  • पेशाब में दर्द होना
  • पीरियड्स के समय दर्द होना
  • यौन क्रियओं के समय दर्द होना
  • पेट के निचले हिस्से में दर्द होना (कभी हल्का या कुछ स्थिति में दर्द गंभीर हो सकता है)
  • बार-बार बुखार होना भी फैलोपियन ट्यूब में रुकावट का लक्षण है
  • यौनी से बदबूदार वेजाइनल डिस्चार्ज का निकलना

फैलोपियन ट्यूब में रुकावट के कारण- Causes for Blocked Fallopian Tubes in Hindi

अगर किसी महिला की एक फैलोपियन ट्यूब में रुकावट आ जाती है तो उस स्थिति के पीछे कई कारण मौजूद हो सकते है। इनमें छुपे कुछ कारणों को हम निम्न बिन्दुओं के माध्यम से समझेंगे। जैसे की:

  • फैलोपियन ट्यूब में रुकावट का मुख्य कारण पीआईडी यानी पेल्विक इन्फ्लेमेटरी डिजीज हो सकती है। यह कई महिलाओं के यौन अंग से संबंधित एक संक्रमण है। 
  • यौन संचारित संक्रमण एक मुख्य कारण भी फैलोपियन ट्यूब में रुकावत आ सकती है। जैसे की क्लैमाइडिया ट्रैकोमैटिस, गोनोरिया फैलोपियन ट्यूब में रुकावट की संभावनाएं बढ़ा देता हैं। 
  • टी.बी के कारण फैलोपियन ट्यूब और गर्भाशय में गर्भधारण की संभावनाएं प्रभावित होती है।
  • पेट से संबंधित समस्या जैसे की कोलाइटिस (Colaitis) और एपेंडिसाइटिस (Appendicitis) फैलोपियन ट्यूब में रुकावट का एक मुख्य कारण हो सकता है। 
  • पेट से संबंधित सर्जरी भी इसकी बड़ी वजह बन सकती है। इस स्थिति में फैलोपियन ट्यूब के पूर्ण या आंशिक रूप से बंद होने की आशंका रहती है।

फैलोपियन ट्यूब मेंं ब्लॉकेज का आयुर्वेदिक इलाज- Fallopian Tube ka Ayurvedic Treatment

फैलोपियन ट्यूब का इलाज अब आयुर्वेद पद्धति (Tube Blockage Treatment in Ayurveda) में पूरी तरह से संभव है। और यह इलाज बिना साइड इफेक्ट के बहुत ही प्रभावी भी है। आयुर्वेद की प्राचीन पंचकर्म चिकित्सा पद्धति ट्यूब को खोलने में पूर्ण रूप से सक्षम है। बताया जाता है कि पंचकर्मा पद्धति के अंर्तगत पांच प्रकार वमनकर्म, विरेचन कर्म, बस्तीकर्म (उत्तरबस्ती) नास्यकर्म, रक्तमोक्षण कर्म चिकित्सा शामिल है।

उत्तर बस्ती चिकित्सा पंचकर्म की उत्कृष्ट चिकित्सा विधि है। उत्तर बस्ती के द्वारा ट्यूब में होने वाला ब्लॉकेज  आसानी से खुल जाता है और महिला नेचुरली कंसीव करने के योग्य हो जाती है। अगर आप उत्तर बस्ती थेरेपी करवाना चाहते है तो किसी अच्छे पंचकर्म केन्द्र के प्रशिक्षित चिकित्सक की देखरेख में करवाएं। उत्तर बस्ती चिकित्सा में आईवीएफ (IVF) या लैप्रोस्कोपी के मुकाबले खर्च कम आता है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी सफलता दर भी औरों के मुकाबले ज्यादा है। उत्तर बस्ती थेरेपी में हर्बल औषधियों से इन निम्नलिखित बीमारियों का उपचार किया जाता हैं-  

  • एंडोमेट्रियोसिस
  • हाइड्रोसाल्पिनक्स
  • लो एएमएच
  • सिस्ट का बनना
  • गर्भाशय में टी.बी
  • अनियमित माहवारी
  • एक्टोपिक प्रेगनेंसी 
  • यूरिन फाइब्रॉयड्स
इस लेख की जानकारी हमें डॉक्टर चंचल शर्मा द्वारा दी गई है। इस विषय से जुड़ी या अन्य पीसीओएस, ट्यूब ब्लॉकेज, एंडोमेट्रिओसिस, हाइड्रोसालपिनक्स उपचार पर ज्यादा जानकारी चाहते हैं। हमारे डॉक्टर चंचल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए या हमसे 9811773770 संपर्क करें।

(ये भी पढ़िए : फैलोपियन ट्यूब खोलने के घरेलू नुस्खे)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *