महुआ के फायदे और नुकसान- Mahua Benefits and Uses in Hindi

महुआ के फायदे और नुकसान- Mahua (Butter Tree) Benefits and Uses in Hindi

भारत में पेड़ पौधों की बहुत सारी नस्लें मिलती हैं जिनमें औषधीय गुण पाएं जाते है। इन्हीं में से एक औषधीय पेड़ महुआ का है। यह पेड़ आदिवासियों के लिए बहुत महत्व रखता है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि आदिवासी ना सिर्फ इसे खाने में इस्तेमाल करते है बल्कि ईंधन के रुप में महुआ का उपयोग करते है। यह पेड़ अधिकतर जंगलों में या फिर मैदानी क्षेत्रों में उगते हैं। यह एक सदाबहार पेड़ है जो अपने फूलों और फलों की वजह से भी बहुत लोकप्रिय है। लेकिन फिर भी बहुत से लोगों को इस पेड़ के बारे में पूरी जानकारी नहीं होती। आज इस आर्टिकल में हम आपको महुआ के फायदे और नुकसान के बारे में बात करेंगे।  e

(और पढ़े – शतावरी के फायदे, उपयोग, नुकसान और भी बहुत कुछ)

महुआ है असरदार औषधी- Mahua is effective medicine in Hindi

महुआ का पेड़ आमतौर पर भारत के सभी इलाकों में देखा जा सकता है। यह पेड़ ना केवल जमीनों पर बल्कि पहाड़ों के ऊपर भी पाया जाता है। यह पेड़ आमतौर पर रेतीली मिट्टी पर काफी तेजी के साथ पनपता है।

जानकारी के लिए बता दें कि महुआ का पेड़ मध्यम ऊंचाई का होता है और इसकी डालियां घनी होती है जो इसके चारों तरफ काफी फैली हुई रहती हैं। यह कई तरह के पोषक तत्व जैसे- प्रोटीन, आयरन, फैट, आयरन, फास्फोरस, कैल्शियम, कार्बोहाइड्रेट इत्यादि से भरपूर होता है।

(और पढ़े – इलायची के फायदे, औषधीय गुण और नुकसान)

महुआ के फायदे और उपयोग- Mahua ke Fayde or Uses in Hindi 

इन निम्नलिखित में महुआ के फायदे और उपयोग शामिल हैं- 

  • कई लोगों को मिर्गी जैसी बीमारी होती है लेकिन महुआ का पेड़ मिर्गी की बीमारी से निपटने के लिए एक बहुत ही बढ़िया उपाय है।
  • महुआ की छाल का रस बुखार ठीक करने में फायदेमंद होता है। यह शरीर में उत्पन्न संक्रमण को समाप्त करके शरीर को निरोगी बनाता है। 
  • साथ ही इसमें पाए जाने वाले एंटी ऑक्सीडेंट कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को भी ठीक करने में काफी कारगर हैं।
  • महुआ का जो फूल होता है उस का रस त्वचा की बीमारियों को ठीक करने में काफी सहायक है।
  • जिन लोगों को डायबिटीज (Diabetes) की समस्या है उनके लिए भी महुआ काफी उपयोगी है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि महुआ के पेड़ की जो छाल होती है उसमें से निकलने वाला अर्क मधुमेह को नियंत्रित करने में कारगर है।
  • अगर आप शीघ्रपतन (Premature Ejaculation) या लो स्पर्म काउंट (Low Sperm Count) की समस्या से जूझ रहे हैं, तो महुआ के सूखे फूलों को दूध में उबालकर पिएं।
  • दूध और महुआ का मिश्रण उच्च रक्तचाप (Hypertension) को रोकने में आपकी मदद कर सकता है। महुआ और दूध दोनों एक गिलास में दैनिक स्वीकार्य हैं।
  • गंभीर टॉन्सिलिटिस (severe tonsillitis) और ग्रसनीशोथ के लक्षणों के उपचार में भी प्रभावी, यह मिश्रण (गले की सूजन)।
  • महुआ के बीज त्वचा की समस्या, बवासीर, गठिया और सिरदर्द के लिए फायेदेमंद साबित होते हैं। इसके बीजों को दूध में उबालकर सेवन करने से इन सभी परेशानी से राहत मिलती है।
महुआ के नुकसान- Side Effects of Butter Tree (Mahua)

महुआ के फायदे के साथ इसके काफी नुकसान भी मौजूद है। इन निम्नलिखित में महुआ के नुकसान शामिल हैं-

  • अधिक मात्रा में महुआ का सेवन स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेय हो सकता है। 
  • अगर आप अधिक मात्रा में महुआ का सेवन करते हैं, तो आपको इंफर्टिलिटी की परेशानी हो सकती है। 
  • ब्लड शुगर की दवा लेने वालों के लिए भी महुआ का सेवन नुकसानदेय हो सकता है।
  • ऑटोइम्यून की परेशानी होने पर महुआ का सेवन करने से बचें। इससे आपकी परेशानी बढ़ सकती है।

इस लेख की जानकारी हमें डॉक्टर/डायरेक्टर चंचल शर्मा द्वारा दी गई है तो सलाह लेने के बाद ही इस पर अमल करें। और सही सेवन और उसकी उचित मात्रा जानने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।

(और पढ़े – Infertility Frequently Asked Questions (FAQs) and Reproductive Health–Doctor Chanchal Sharma)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *