फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज ट्रीटमेंट, Tubal Blockage Treatment in Hindi

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज ट्रीटमेंट – Tubal Blockage Treatment in Hindi

इनफर्टिलिटी की समस्या सिर्फ महिला और पुरुष दोनों में ही पाई जाती है। लेकिन ज्यादातर महिलाओं में इनफर्टिलिटी की समस्या आम होती जा रही है। शादी के बाद हर महिला का सपना होता है कि मां बनना, लेकिन खराब स्वास्थ्य और जीवनशैली के चलते कई महिला को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में न जाने कितनी महिलाएं है जिनकी शादी के कई साल बाद भी मां बनने की इच्छा पूरी नहीं हो पाती है। आज हम इस आर्टिकल में बताएंगे की कैसे करे फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज ट्रीटमेंट वो भी बिना किसी सर्जरी के आयुर्वेदिक उपचार के साथ।

अधिकतर महिलाओं को टेस्ट के बाद पता चलता है कि फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक है, जिसकी वजह से गर्भधारण नहीं कर पाती है। टेस्ट में ट्यूब ब्लॉकेज आने के बाद डॉक्टर सबसे पहले आईवीएफ करवाने की सलाह देते है। लेकिन फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज ट्रीटमेंट के लिए आईवीएफ के अलावा कई विकल्प मौजूद है।

(ये भी देखे : Patients की सक्सेस स्टोरी)

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज ट्रीटमेंट- Tubal Blockage Treatment in Hindi

आशा आयुर्वेदा स्थित डॉक्टर चंचल शर्मा का कहना है कि हर महिला की दो ट्यूब होती है, ओवुलेशन के समय अंडाशय से एक अंडा बाहर निकलता जो फैलोपियन ट्यूब से होकर गर्भाशय तक जाता है। निषेचन की प्रक्रिया के समय इसी ट्यूब में शुक्राणु जब अंडे से जाकर मिलता है तो भ्रूण बनकर गर्भाशय में विकसित होने जाता है। 

लेकिन ट्यूब बंद होने की समस्या में शुक्रणु अंडे से नहीं मिल पाता जिससे निषेचन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाती है और एक महिला गर्भधारण करने में असमर्थ होती है। 

उनका कहना है कि जरुरी नहीं है कि सभी महिलाओं की दोनों ट्यूब बंद हो, अगर किसी महिला की एक फैलोपियन ट्यूब बंद हो तो फिर भी उसकी नेचुरल प्रेगनेंसी के 50 फीसदी चांस होते हैं, लेकिन अगर दोनों ट्यूब बंद हो, तो महिला किसी भी सूरत में प्राकृतिक रूप से गर्भधारण नहीं कर सकती है। नेचुरल प्रेगनेंसी के लिए ट्यूब का खुला होना बहुत जरूरी है।   

डॉक्टर चंचल शर्मा बताती है कि आयुर्वेद चिकित्सा के माध्यम से सभी तरह के इनफर्टिलिटी को ठीक किया जा सकता है। आयुर्वेद की प्रचीन पंचकर्म पद्धति से फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज ट्रीटमेंट पूर्ण रूप से सक्षम है। 

ट्यूब ब्लॉकेज से गर्भधारण में समस्या: डॉ. चंचल शर्मा से पाए समाधान

आयुर्वेदिक सेंटर की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. चंचल शर्मा ने बताया कि ट्यूब ब्लॉकेज की मुख्य वजह सूजन, सर्जरी, इन्फेक्शन, हार्मोन की गड़बड़ी या किसी कारणवश गर्भपात भी हो सकता है। अगर सही समय पर सही तरीकों से समस्या को पहचान लिया जाए तो फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज ट्रीटमेंट किया जा सकता है।

(ये भी पढ़े : जल्दी प्रेग्नेंट होने के उपाय)

फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज ट्रीटमेंट का उत्तर बस्ती से उपचार

मां बनना हर महिला का सपना होता है लेकिन कभी-कभी अनेक प्रकार की समस्याओं की वजह से यह सपना अधूरा रह जाता है। आशा आयुर्वेदा में उत्तर बस्ती विधि के बदौलत महिलाओं को मां बनने का सुख प्राप्त हो रहा है। आयुर्वेद में बिना किसी चीड़-फाड़ के इस विधि से फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज ट्रीटमेंट किया जाता है। इस पद्धति में आयुर्वेदिक औषधियों और तेल को कैथिटर के जरिए महिला के योनी से गर्भाशय में डाला जाता है। 

ज्यादातर मामलों में देखा जाता है कि आईवीएफ में लाखों खर्च होने के बाद भी कोई परिणाम नहीं मिलता और महिला गर्भधारण नहीं कर पाती है। अगर आप भी इस समसया से ग्रस्त है और उत्तर बस्ती चिकित्सा करवाना चाहते है तो किसी अच्छे पंचकर्म केन्द्र के प्रशिक्षित चिकित्सक की देखरेख में करवाए। उत्तर बस्ती थेरेपी में आईवीएफ (IVF) और लैप्रोस्कोपी के मुकाबले खर्च कम आता है और सबसे अच्छी बात यह है कि इसकी सफलता दर भी अन्य विकल्पो से ज्यादा है।

यदि किसी महिला की दोनों फैलोपियन ट्यूब ब्लॉकेज हो गयी है तो घबराये नहीं ऐसे महिलाओं का आयुर्वेदिक उपचार द्वारा बिना किसी सर्जरी के डॉक्टर चंचल शर्मा दोनों फैलोपियन ट्यूब को आसानी से ओपन कर देती है,एक बार डॉक्टर से कंसल्ट जरूर करे। महिलाओ की बहुत सी फर्टिलिटी समस्या के लिए डॉक्टर चंचल शर्मा तत्पर तैयार है। महिलाओ के फर्टिलिटी समस्या निम्न है, जिनका इलाज यहाँ होता है :

पीसीओएस, ट्यूब ब्लॉकेज, हाइड्रोसालपिनक्स, एंडोमेट्रिओसिस, फाइब्रॉइड, बाँझपन, AMH का कम होना आदि उपचार पर ज्यादा जानकारी चाहते हैं। हमारे डॉक्टर चंचल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए या हमसे +91 9811773770 संपर्क करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *