Natural Holi Kaise Manaye, आयुर्वेदिक तरीके से होली कैसे मनाएं

Natural Holi Kaise Manaye – आयुर्वेदिक तरीके से होली कैसे मनाएं

Natural Holi Kaise Manaye – यदि आपके मन में भी होली के रंगों के साथ खेलने का विचार आ रहा है तो इन आयुर्वेदिक टिप्स से साथ दिल खोल कर होली खेलें। इस बात की चिंता बिल्कुल भी नही करें कि स्किन एवं बालों में कोई समस्या होगी। इस आर्टिकल में बताएंगे की आयुर्वेदिक तरीके से होली कैसे मनाएं

हर किसी को होली आने का बेसब्री से इंतजार है क्योंकि होली एक ऐसा रंगों का त्यौहार है जिसमें लोग एक दुसरे के साथ गले मिलते है और रंग लगाते है। परंतु इस बात का उन्हें बहुत ज्यादा डर रहता है कि इन रंगों से उनके बाल और त्वचा खराब हो सकती है। 

(ये भी पढ़िए – आयुर्वेद के अनुसार हर्बल होली के फायदे)

होली का त्योहार कैसे मनाते हैं

होली पर आपकी त्वचा एवं बालों को किसी भी प्रकार का नुक्सान न हो इस बात का ध्यान रखते हुए हम यहां पर आपको कुछ ऐसे खास आयुर्वेदिक टिप्स बतायेंगे जो आपकी त्वचा एवं बालों की रक्षा करने में आपकी मदद करेंगे।

(ये भी पढ़िए आयुर्वेद और होली के बीच क्या संबंध है)

आयुर्वेदिक तरीके से होली कैसे मनाएं – Natural Tarike se Holi Kaise Manaye

नारियल का तेल – होली खेलने से पहले आपनी त्वचा व बालों में अच्छी तरीके से नारियल का तेल लगा लेना चाहिए जिससे रंग में होने वाले कैमिलकल का सीधा असर आपकी त्वचा पर नही होगा। 

अधिक से अधिक हर्बल रंगों का प्रयोग करें – नेचुरल होली खेलने के लिये आपको बाजार में आसानी से मिलने वाले प्राकृतिक रंगों से होली खेल इससे आपकी त्वचा एवं बालों को कोई भी साइडइफैक्ट नही होगा बल्कि त्वचा में निखार आयेगा। 

शरीर को अच्छी तरह से मॉइस्चराइज करें – होली खेलने के बाद शरीर को ठीक प्रकार से धुल कर उसे अच्छी तरीके से मॉइस्चराइज करें ताकि शरीर में नमी बने रहें और त्वचा रुखी नही होगी । एक बात का अच्छे से ध्यान रहें कि शरीर से रंग निकलते वक्त बॉडी को बिल्कुल भी रगड़े नही। 

नींबू – नींबू एक प्रकार का प्राकृतिक साबुन है जो शरीर से रंग निकालने में आपकी सहायता कर सकता है। इसके लिए नींबू के कुछ छिलकों से अपनी त्वचा में लगा रंग आसानी से निकाल सकते है।

(और पढ़िए – आयुर्वेद के अनुसार हर्बल होली के फायदे)

उम्मीद है की आपको हमारा आर्टिकल Natural Holi Kaise Manaye पढ़कर अच्छा लगा होगा। नेचुरल कलर के साथ होली के रंगो को मनाये और खुशिया लाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *