Pregnancy, infertility, success story

अर्चना की सक्सेस स्टोरी – Archana’s Success Story

अर्चना एक ऐसी महिला है जिनकी शादी को 15 साल बीत चुके थे अभी भी अर्चना को संतान सुख की प्राप्ति नही हुई है। अर्चना दिल्ली के पालम में रहती है और संतान सुख के लिए अर्चना से हर पूूरी संभव कोशिश की है फिर भी अर्चना को कहीं से कोई सफलता हासिल नही हुई है। 

अर्चना से हर जगह बांझपन का इलाज कराया परंतु किसी भी उपचार में अर्चना को कोई लाभ नही मिल पाया। अर्चना और इनके पति दोनो ही पूरी तरह से हताश हो चुके थे और संतान की उम्मीद भी खो चुके थे। ऐसे में अर्चना को आशा आयुर्वेदा के बारे में जानकारी प्राप्त हुई और उन्होंने आशा आयुर्वेदा केन्द्र जाने का निर्णय लिया। 

वीडियो देखे – स्वाति का माँ बनने का सफर

अर्चना की सक्सेस स्टोरी

अर्चना अक्टूबर 2019 में आशा आयुर्वेदा आई और उन्होंने सारी रिपोर्ट डॉ चंचल शर्मा को दिखाई जिसमें अर्चना की दोनो ट्यूब बंद थी और एएमएच लेवल भी बहुत कम था। गर्भधारण न होने की वजह से अर्चना बेहद ही निराश थी।

अर्चना ने पहले कई डॉक्टरों से उपचार के लिए सलाह ली थी परंतु किसी ने लैप्रोस्कोपी तो किसी ने डोनर एग की सलाद दी थी।

ये भी पढ़े –

परंतु अर्चना आइवीएफ नही करवाया चाहिती थी क्योंकि आइवीएफ में अधिक खर्च होता है और इसकी सफलता दर भी 10 से 30 प्रतिशत तक ही होती है। ऐसे में अर्चना का झुकाव आइवीएफ की ओर अधिक नही था क्योंकि अर्चना नेचुरल कंसीव करना चाहती थी। 

success story for pregnancy

डॉ चंचल शर्मा ने अर्चना की सारी रिपोर्ट देखने के बाद उनको आयुर्वेदिक मेडिसिन एवं दिनचर्या के अनुसार खानपान पर ध्यान को कहाँ और तीन महीने तक लगातार अर्चना का उपचार चलता रहा। इसके बाद जब अर्चना ने एचएसजी टेस्ट करवाया तो अर्चना की दोनो ट्यूब ओपन हो चुकी है।  

ट्यूब ओपन होने के बाद अर्चना के तीन महीने तक नेचुरल प्रयास करने के बाद अर्चना कंसीव करने में सफल रही और अब अर्चना कुछ ही महीनों के बाद  माँ बन जायेगी। अर्चना कंसीव करने के बाद बेहद खुश है और अर्चना का परिवार भी इस खुशी के पल में अर्चना के साथ है । 

हम जल्द ही आगे की कहानी अपने नये ब्लॉग के माध्यम से शेयर करेंगे। यदि आप या फिर आपके घर परिवार में ऐसा कोई है जिसे अभी तक संतान सुख की प्राप्ति नही हुई है तो परेशानी की बात नही आप भी आशा आयुर्वेदा में संपर्क करके संतान सुख का आनंद प्राप्त कर सकते है।

और पढ़े – ट्यूबल ब्लॉकेज का इलाज मिल गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *