Tube Blockage, Mamta ki Success Story

ट्यूब ब्लॉकेज के बाद आयुर्वेद इलाज से ममता बनी मां – MAMTA KI SUCCESS STORY

शादी के बाद मां बनने का सपना हर महिला का होता है। लेकिन आजकल की महिलाएं मां नहीं बन पा रही है और इसका कारण हमारी बदलती जीवनशैली है। मां बनने की प्लानिंग करने से पहले महिलाओं को अपने शरीर को समझना चाहिए।

हमारी बॉडी बहुत स्मार्ट है, वो जानती है कि शरीर के लिए कब और क्या ज़रूरी है। जब कोई महिला मानसिक या शारीरिक स्ट्रेस में होती है, तो उसका शरीर उसे मां नहीं बनने देता, क्योंकि शरीर जानता है कि अभी वो महिला मां बनने के लिए तैयार नहीं है।

पिछले कुछ सालों से इन्हीं खराब लाइफस्टाइल के चलते शरीर में हर्मोनल डिसऑर्डर, मोटापा और ट्यूबल ब्लॉकेज जैसी समस्या होने लगी है। पहले 35 साल से ज्यादा उम्र महिलाओं में ये परेशानी देखी जाती थी। परंतु अब 21 से 30 साल की महिलाएं भी इस समस्या से ग्रस्त है। ऐसी ही एक कहानी रेवाड़ी की रहने वाली ममता की है जिसकी उम्र 24 साल की है। शादी के दो साल बाद भी कंसीव करने में असमर्थ रही। 

(Read More – Success Story – नौ साल शादी के बाद आयशा को मिली मां बनने की खुशी)

ममता बताती है कि शादी के दो साल बाद तक भी कई कोशिशों के बाद भी जब हमारा बच्चा नहीं हुआ, तब एक दिन मैंने फर्टिलिटी डॉक्टर के पास जाने का फैसला लिया। इंटरनेट पर ढूंढ़ने से पता चला की हमारे घर के पास ही  फर्टिलिटी क्लिनिक है, जो निःसंतानता के लिए इलाज की सुविधा देते है।

अगले दिन ही मैं अपने पति के साथ वहाँ गई और हम डॉक्टर से मिलें। डॉक्टर ने हमें कुछ टेस्ट करवाने की सलाह दी। टेस्ट की रिपोर्ट्स के बाद पता चला की मेरे ट्यूबल ब्लॉकेज हो गई थी। डॉक्टर ने बताया मेरे ट्यूब ब्लॉक होने के कारण शुक्राणु अंडे तक नहीं पहुंच पा रहे जिससे मेरा गर्भधारण नहीं हो पा रहा था।

उसके बाद डॉक्टर ने मेरा इलाज शुरू कर दिया और उससे भी कोई नतीजा नहीं निकला। मेरी शादीशुदा जिंदगी में बहुत ही परेशान और मायूसी का महौल होने लगा था। हम दोनों के बीच बच्चा ना हो पाने के वजह से मनमुटाव शुरु हो गए। एक दिन जब मैंने YOUTUBE से आशा आयुर्वेदा के बारे में तो समय गवाय बिना अपॉइंटमेंट लेकर इनके क्लीनिक पहुंचे।

जब यहां आए तो डॉक्टर ने मेरी रिपोर्ट देख के मुझे आशवासन दिया की मुझे धैर्य से काम लेना चाहिए। हम पर विशवास रखें आपकी स्थिति ऐसी भी नहीं है की इलाज ना हो सकें। थोड़ा समय लगेगा पर आपको रिजल्ट खुद दिखने लगेंगे।

डॉक्टर ने आयुर्वेद दवाइंयों के साथ साथ मेरे लिए डाइट चार्ट भी तैयार किया। और मुझे कुछ योगासन भी बताएं जिसे अपना के कुछ महीनों में ही मैंने नेचुरल तरीके से कंसीव कर लिया। ममता और उनके पति के लिए खुशी का ठिकाना नहीं है जब उन्हे पता चला की आयुर्वेद से शादी के दो साल बाद मां बनने का सुख मिला। आयुर्वेद के इलाज से उनका घर बरबाद होने से बच गया। आशा आयुर्वेदा की वजह से ही निसंतान ममता को माँ बनने का सुख मिला है।

इस विषय से जुड़ी या अन्य  पीसीओएसट्यूब ब्लॉकेजहाइड्रोसालपिनक्स उपचार पर ज्यादा जानकारी चाहते हैं। हमारे डॉक्टर चंचल की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए या हमसे +91 9811773770 संपर्क करें।

(Read More – महिमा को ओवेरियन सिस्ट होने के बाद भी कैसे संभव हुई प्रेगनेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *